Click HERE for ICSE Class 8 VALARI Explanation Videos
मौखिक
(क) गंगेसर काका बिट्टू से क्या
चाहते थे ?
उत्तर - गंगेसर काका बिट्टू से कहना चाहते
थे कि तू पढ़ा लिखा है, शहर में बड़ा अफ़सर है, वहाँ बड़ी कोठी में रहता है अपने बाबू
जी को भी अपने साथ ले जाना, यहाँ अकेले अब कैसे रहेंगे? बुढ़ापे का शरीर है।
(ख) रोहिताश किस पसोपेश में फंसा
था?
उत्तर - रोहिताश इस पसोपेश में फँसा था कि
एक और एकाकी उदास बाबू जी तो दूसरी ओर हठी दबंग पत्नी जो अपनी शर्तों पर जीती थी, समझौता
करना जिसकी फ़ितरत में था ही नहीं, माँ का चौथा होते ही वह दिल्ली रवाना हो गई थी।
जाते-जाते कह गई थी बाबू जी को दिल्ली मत लाना ।
(ग) दीपू और शालू बचपन में दादी-दादा
जी का स्वागत कैसे करते थे ?
उत्तर - दीपू और शालू बचपन में दादी-दादा जी
का स्वागत अपने हाथों से कार्ड बनाकर, टेढ़े-तिरछे शब्दों में वेलकम लिखकर फूल-पत्तों
से सजाकर करते थे।
(घ) रोहिताश अपने पिता जी को किसके
पास भेजना चाहता था और क्यों?
उत्तर - रोहिताश अपने पिता जी को दीदी के पास
मेरठ भेजना चाहता था, क्योंकि उसके जीजा जी की पोस्टिंग अगरतला हो गई थी। दीदी अकेली
थी, बाबू जी के जाने से उनका भी मन लग जाएगा। रोहिताश अपनी पत्नी और बच्चों के व्यवहार
से भी परेशान था।
लिखित
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर केवल एक पंक्ति
में लिखिए
(क) रोहिताश ने गंगेसर काका को क्या
सांत्वना दी थी?
उत्तर - काका आप चिंता न करें, अब बाबू जी
हमारे साथ ही रहेंगे।
(ख) रोहिताश ने नौकरी लगने पर क्या
संकल्प किया था ?
उत्तर - रोहिताश ने नौकरी लगने पर माता-पिता
की खूब सेवा करने का संकल्प लिया था।
(ग) दिल्ली के लिए रवाना होते समय
पत्नी दीपा ने क्या चेतावनी दी थी?
उत्तर- पत्नी ने चेतावनी दी थी बाबू जी को
अपने साथ दिल्ली मत ले आना।
(घ) दीपू और शालू ने बाबू जी का
बुझा - बुझा-सा स्वागत क्यों किया ?
उत्तर - दीपू और शालू नहीं चाहते थे कि बाबू
जी की वजह से वे डिस्टरब रहें।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार पूर्वक
लिखिए
(क) बशेशरनाथ का यह कहना कि उनके
दिल्ली जाने से रोहिताश को परेशानी होगी, किस मानसिक द्वंद्व की और संकेत करता है?
उत्तर - रोहिताश के शब्दों में बशेशरनाथ अर्थ
खोजने लगे। लेकिन अर्थ समझने से अधिक इस समय परिस्थितियों से समझौता करना महत्वपूर्ण
था। बढ़ती उम्र शिथिल पड़ता शरीर, पत्नी से बिछोह की पीड़ा - उनकी संवेदनाओं पर मानो
पाला पड़ गया था। रह गया था तो केवल एक गहरी उदासी और मजबूरी का अहसास ।
(ख) “कितना समझाया पर उन्हें तो
श्रवण कुमार बनने का शौक है" पंक्ति में पुरानी परंपरा के प्रति क्या व्यंग्य
छिपा है? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर - पति को बापू के साथ देख दीपा को चिढ़
हो गई उसे यह सब देखकर पसंद नहीं था. कि बापू यहाँ पर रहें और उनका पति उनकी सेवा करे।
उसने पुरानी परंपरा के प्रति यह व्यंग्य किया कि “कितना समझाया पर उन्हें तो श्रवण
कुमार बनने का शौक है।"
4. मूल्य आधारित प्रश्न –
वर्तमान पीढ़ी वृद्ध माता-पिता को
बोझ क्यों समझने लगी है? ऐसा समझना क्यों अनुचित है ? कारण बताइए ।
उत्तर - वर्तमान पीढ़ी वृद्ध माता-पिता को
बोझ इसलिए समझने लगी है क्योंकि आज संयुक्त परिवार प्रथा समाप्त हो रही है और सकल परिवार
का चलन बढ़ रहा है तब अनेक प्रकार के मानवीय और जीवन-मूल्यों संबंधी समस्याएँ सामने
आ रही हैं। अपने वृद्ध माता- पिता को बोझ समझना अनुचित है क्योंकि हम उनके उस करे
हुए जो उन्होंने हमारे लिए किया है, उसका बदला जीवन भर नंहीं चुका सकते । अपनी आने
वाले पीढ़ी के लिए जो वह कर सकते करते हैं और उनकी बराबरी दुनिया में कोई नहीं कर सकता।