मौखिक
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
(क) गाँधी जी की अपना काम स्वयं
करने की बात का समर्थन किसने किया ?
उत्तर- गाँधी जी की अपना काम स्वयं करने की
बात का समर्थन गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने किया।
(ख) कुछ छात्र सितार कब और क्यों
बजाते थे ?
उत्तर- कुछ छात्र बरतन माजने वालों की थकान
दूर करने के लिए सितार बजाते थे।
(ग) हर साल शांतिनिकेतन में 10 मार्च
मनाया जाता था-
उत्तर- (iii) गाँधी स्मृति दिवस के रूप में
लिखित
1. निम्नलिखित प्रश्नों के. संक्षिप्त उत्तर
लिखिए-
(क) किस बात के लिए टैगोर ने कहा
था- “इस प्रयोग में स्वराज की कुंजी है।"
उत्तर- जब गाँधी जी ने शिक्षकों और छात्रों
से कहा कि आपको रसोइयों और नौकरों की सेवा नहीं लेनी चाहिए और सभी काम खुद करना चाहिए
इस बात पर टैगोर ने कहा था – “इस प्रयोग में स्वराज की कुंजी है।"
(ख) रवींद्रनाथ टैगोर ने जलियाँवाला
बाग हत्याकांड का कैसे विरोध किया?
उत्तर- रवींद्रनाथ टैगोर ने जलियाँवाला बाग
हत्याकांड का विरोध किया और वॉयसराय को कड़ी चिट्ठी लिखकर अपना ‘नाईटहुड’ का सम्मान
लौटा दिया ।
(ग) गाँधी जी को क्या जानकर पीड़ा
हुई?
उत्तर - गाँधी जी को यह जानकर पीड़ा हुई कि
शांतिनिकेतन पर साठ हज़ार रूपयों का कर्ज हो गया है और धन-संग्रह करने के उद्देश्य
से गुरुदेव अपने कलाकारों के साथ जगह - जगह अपनी नृत्य नाटिकाओं का मंचन करते हुए दिल्ली
आए हैं।
(घ) स्वाधीनता के बाद शांतिनिकेतन
का क्या हुआ ?
उत्तर - स्वाधीनता के बाद शांतिनिकेतन केन्द्र
सरकार के अधीन केंद्रीय विश्वविद्यालय बना और उसकी आर्थिक समस्याएँ हमेशा के लिए समाप्त
हो गई ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से
लिखिए-
(क) दोनों महान विभूतियों की विचारधारा
में क्या समानताएँ थीं ?
उत्तर - गाँधी जी और गुरुदेव जी दोनों नौकरों
से सेवा लेने के बजाए खुद काम करने पर अधिक बल देते थे। ऐसा विचार दोनों का समान था,
औरत और मर्द दोनों को समान समझते थे। दोनों ही देश की स्वतंत्रता चाहते थे साथ ही विश्व
का कल्याण भी चाहते थे।
(ख) शांतिनिकेतन वालों ने माता कस्तूरबा
को पत्र क्यों लिखा ?
उत्तर- शांतिनिकेतन वालों ने माता कस्तूरबा
को पत्र लिखा ताकि वह गाँधी जी से कहें कि वे गुरुदेव पर आराम करने के लिए दबाव
डाले। क्योंकि गुरुदेव काम करने के बाद आराम ही नहीं करते थे, डॉक्टरों ने उन्हें विश्राम
करने के लिए कहा था, लेकिन गुरुदेव अपना पढ़ना-लिखना और चित्र बनाना बंद नहीं कर रहे
थे।
(ग) ‘गाँधी जी को भिक्षा दे रहा
हूँ'- पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर- गाँधी जी ने आराम करने के लिए गुरुदेव
से कहा था, “गुरुदेव एक भिक्षा दीजिए।" भोजन के बाद सब दरवाजे बंद कर कमरे में
आराम किया करें।