महँगी पड़ी शरारत — Questions and Answers



मौखिक -

 

1. किसने कहा ? किससे कहा ? बताइए -

 

(क) “अरे वाह ! बहुत आराम से बैठा है।

उत्तर- सौरभ ने रोबोट से कहा।

 

(ख) “मुझे नहीं खाना। तू ही खा ले पेटू |”

उत्तर - रोबोट ने सौरभ से कहा ।

 

(ग) “यह बाहर निकला कैसे?"

उत्तर - मामा जी ने सौरभ से कहा।

 

(घ) “देख लिया, न, तुम्हारी शरारत कितनी महँगी पड़ी है।"

उत्तर- मामा जी ने सौरभ से कहा।

 

2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर बताइए-

 

(क) सौरभ कैसा लड़‌का था?

उत्तर- सौरभ बहुत शरारती लड़का था | उसकी शरारतों से उसके मम्मी - पापा बहुत परेशान रहते थे|

 

(ख) सौरभ ने मामा जी के बाहर जाने पर क्या शरारत की ?

उत्तर- सौरभ ने मामा जी के बाहर जाने पर मौका पाते ही उनके कमरे में घुस गया, जिसमें रोबोट रखा हुआ था। और कंप्यूटर के उलटे - सीधे बटन दबा दिए।

 

लिखित

 

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

 

(क) मामा जी ने रोबोट के बारे में सौरभ को क्या समझाया ?

उत्तर- मामा जी ने रोबोट के बारे में सौरभ को समझाते हुए कहा, “यह मेरा बनाया हुआ रोबोट है, जो अभी अधूरा है। जब यह पूरा हो जाएगा, तो तुम्हारी तरह चुट‌कुले सुनकर हँसा करेगा और डाँटने पर रोएगा भी। यानी इसमें भी हमारी तरह सोचने-समझने की शक्ति आ जाएगी।"

 

(ख) कंप्यूटर के गलत बटन दब जाने पर क्या हुआ ?

उत्तर- कंप्यूटर के गलत बटन दब जाने पर रोबोट एक नंबर का गुस्सैल बन गया । अब उसे रोकना मुश्किल हो गया था।

 

(ग) रोबोट कैसे शांत हुआ?

उत्तर- जब नाना जी ने रोबोट के ऊपर पानी डाला तो रोबोट शांत हो गया।

Previous Post Next Post